17वीं लोकसभा में भी बीजेपी सत्ता तक पहुंचती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाता दिख रहा है. इस बीच स्वामी रामदेव ने आजतक से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी की नीयत, नेतृत्व और चरित्र पर देश भरोसा करता है. मोदी जी पिछले पांच सालों में विकास की जो नीव डाली, अब वो उस नीव पर विकास का भवन खड़ा करेंगे. देखें वीडियो.