लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ एनडीए को शानदार जीत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस नेतृत्व वाला यूपीए 100 सीट भी हासिल नहीं कर पाया. एनडीए ने 350 सीटों पर जीत दर्ज की तो यूपीए को मजह 91 सीटें मिली हैं. एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है तो यूपीए ने हार पर मंथन करेगा. 25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस की हार पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि राहुल गांधी हार की जिम्मेदारी लेते हुए बैठक में इस्तीफा भी दे सकते हैं. देखें वीडियो.
As the NDA starts its prepration for forming government in centre again, Congress has called its CWC meeting on Saturday(25 May). Reports suggests Rahul Gandhi may resign from party president post tomorrow. Party will also discuss its cause of defeat in the elections. Lok Sabha elections saw Rahul Gandhi lose his stronghold of Amethi in Uttar Pradesh to BJP candidate Smriti Irani.