2019 के लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पटकनी देते हुए उनसे उनकी पारंपरिक सीट अमेठी ही छीन ली. इस शानदार जीत के बाद अब वो भगवान की शरण में नजर आईं. स्मृति ने न सिर्फ भगवान की पूजा अर्चना की, बल्कि कार्यकर्ताओं समेत अमेठी की जनता का भी धन्यवाद दिया. अमेठी से स्मूति ईरानी का जीतना 2019 का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. इसी पर देखिए हमारा खास कार्यक्रम खूब लड़ी मर्दानी, वो स्मृति ईरानी है.
The Bharatiya Janata Party has achieved the rare feat of returning to power at the Centre with an even bigger majority. The victory of Smriti Irani, BJP candidate from Amethi, against Congress president Rahul Gandhi has been considered a major boost for the saffron party. Smriti Irani defeated Rahul Gandhi by a huge margin of votes in Congress bastion. Watch this special report on her win.