लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है. एनडीए कुल 353 सीटें जीती हैं जिनमें से अकेले बीजेपी की ही 303 सीटें हैं. उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति ने दूसरी बार फतेह हासिल की है. अपनी जीत पर साध्वी निरंजन ज्योति ने आजतक के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने जातीय समीकरण पर जोर दिया पर हमारी सरकार का विकास का एजेंडा सब पर हावी रहा' देखें आजतक संवाददाता संजय शर्मा की साध्वी निरंजन ज्योति से बातचीत.