चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करी. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थी मौजूद है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से देश में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का काम नीचे तक पहुंच रहा है. अमित शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर बदला है, उन्होंने उम्मीद जताई कि एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.
In the tenure of 5 years, PM Narendra Modi, along with BJP President Amit Shah, addressed the first press conference. During the Press Confrence Amit Shah claimed that PM Modi will be re-elected in the Lok Sabha election. Amit Shah said that the schemes of Modi Government have benefited people on ground level. Amit Shah said that in the past 5 years living status of 50 Crore poor people of India has changed.