लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. अपने इस 'संकल्प पत्र' में पार्टी ने तमाम पहलुओं को छूने की कोशिश की है जिनमें किसान से लेकर व्यापारी और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर जनकल्याण तक शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में समाज के हर तबके के लिए कुछ न कुछ जरूर रखा है. साथ ही पार्टी का घोषणा पत्र देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी काफी जोर देता हुआ लगता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The Bharatiya Janata Party(BJP) has released the 48 page manifesto for the Lok Sabha elections 2019. In its manifesto BJP promises major thrust on farmers, small traders among other perks. Party announced to give Rs 6,000 yearly income support to all farmers under Kisan Samman Nidhi, if it comes to power. Here is all you need to know about the BJP Sankalp Patra. Watch this video.