लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को पूरी हो गई. अब चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. इस बीच चुनाव आजतक पहुंच गया है ओडिशा. ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव, दोनों ही एक साथ हो रहे हैं. आजतक जानने की कोशिश करेगा कि यहां पर राजनीतिक माहौल कैसा है. क्या ओडिशा में एक बार फिर बीजेडी सत्ता पर काबिज होगी या फिर इस बार होगा बदलाव? देखिए चुनाव आजतक का ओडिशा स्पेशल.
Odisha is having assembly elections, simultaneously with the Lok Sabha elections. The people of Odisha will decide the fate of Naveen Patnaik, who is eying the fifth term as chief minister. The fourth phase voting will be held on 29 April. To know the political mood of the state watch this episode of chunaav Aajtak Odisha Special.