दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस की भारी मौजूदगी आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी दिखी. अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी दफ्तर के सामने मौजूद एक पार्क में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर बड़ी तादाद में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. देखें पंकज जैन की स्पेशल स्पेशल रिपोर्ट.