लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी चरण का मतदान 19 मई को समाप्त हो गया. चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. इस बार के चुनाव अपने आप में काफी दिलचस्प हैं. न सिर्फ दिग्गज नेता, बल्कि कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियां भी चुनावी मैदान में हैं. साध्वी प्रज्ञा, दिग्विजय सिंह, कन्हैया कुमार, संबित पात्रा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं से लेकर सनी देओल, उर्मिला मातोंडकर, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा, किरण खेर, रवि किशन जैसे बॉलीवुड सितारें चुनावी मैदान में है.
The battle for the 2019 Lok Sabha Election is over. The fate of the candidates is locked in the EVMs and the results will be declared on 23 May. These elections are very intresting because apart from heavyweight politicians many Bollywood celebrities had also contested. Watch this episode of Rajtilak to know more.