लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे. इस बार भी कई दिग्गज नेताओं की साख दाव पर लगी है. अमेठी से राहुल गांधी, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, कन्नौज से डिंपल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, लखनऊ से राजनाथ सिंह, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया, पाटलिपुत्र से मीसा भारती, बारामती से सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला 23 मई को सबके सामने होगा. लेकिन एग्जिट पोल में किसकी हो रही है जीत? जानने के लिए देखें वीडियो.
The battle for the 2019 Lok Sabha Election is over. The fate of the candidates is locked in the EVMs and the results will be declared on 23 May. The intresting thing about these elections are the High Profile seats. The fate of veteran leaders like Rahul Gandhi, Mulayam Singh Yadav, Dimple Yadav, Misa Bharti, Jyotiraditya Scindia and many other candidates will be decided on 23 May. But what exit polls suggests? To know this watch video.