लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग आज देशभर में हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईवीएम में खराबी होने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मशीन खराब होगी तो मतदान कैसे होगा? अगर इतने बड़े पैमाने पर मशीन खराब होंगी तो लोकतंत्र कैसे मजबूत बनेगा? अखिलेश यादव ने रामपुर, बदायूं में ईवीएम मशीनों में गड़बड़़ी होने के आरोप लगाए. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरण में होना है. तीसरा चरण सबसे बड़ा है. तीसरे चरण में आज 15 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Former Chief Minister Akhilesh Yadav took a dig over voting machine Glitch. Due to technical Glitchs, polling in several constituencies started late as the EVMs were not working. Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav took a dig at Prime Minister Narendra Modi over this issue. He said why there are so many malfunctions? I would urge the Election Commission to take note of these.