लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम चरण पर है. पार्टी के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के चंदौली में रैली की. इस दौरान आजतक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव के केंद्र में मोदी नहीं बल्कि देश था. 2019 का चुनाव हिंदुस्तान की जनता लड़ रही है. चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए राष्ट्रभक्ति का मतलब देश के गरीबों की भक्ति. उन्होंने केंद्र में रही कांग्रेस की पूर्व सरकार पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा कि 70 साल पहले काम हुए होते तो मोदी को आज शौचालय बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. खुद पर हो रहे निजी हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी विकास के मुद्दे पर मेरे सामने चुनाव लड़ने की ताकत नहीं रखते. पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
In an exclusive interview to Aajtak, PM Narendra Modi said Bengal is worse than Kashmir in respect of the amount of violence it sees during elections. There is no discussion regarding democratic processes and elections. Kashmir was known for violence but now Bengal is known for the same. PM Modi also spoke on various important issues. Modi met our reporters while addressing a rally in Chandauli district of Uttar Pradesh. Watch video.