राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में भाजपा उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर हैं. आज उन्होंने अपने चुनावी क्षेत्र में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में रोजगार के अवसर मुहैया कराए. उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति के बारे में भी बताया. आज के वोट का सवाल है! के एपिसोड में देखिए श्वेता सिंह की राज्यवर्धन सिंह राठौर से खास बातचीत. देखें वीडियो.
BJP minister Rajyavardhan Singh Rathore is the sitting MP from Jaipur Rural seat and he will be contesting again from here. Voting for the fifth phase of Lok Sabha elections 2019 will be held on 6 may. All the Political parties have robust their campaign. Today Rajyavardhan Singh Rathore held a road show in his constituency. Watch this special episode of Vote ka Sawal hai to know more.