लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण की वोटिंग 6 मई को होगी. 23 मई को नतीजे आएंगे. इस बीच आजतक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से खास बातचीत की. अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के गठबंधन पर महामिलावट वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि न जाने कितने दल बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं और चुनाव लड़ रहे हैं, इसको कौन सी मिलावट कहेंगे? देखिए आजतक के साथ अखिलेश और डिंपल यादव की Exclusive बातचीत.
Talking Exclusively to Aajtak, Akhilesh hits back PM Narendra Modi over his Mahamilawat remark on SP, BSP and RLD grand alliance in Uttar Pradesh. He said if two parties contesting elections together his called Mahamilawat then what we should call BJP alliance, where many parties are fighting elections together? Watch Exclusive interview of Dimple and Akhilesh Yadav on Aajtak.