लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होगा. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे. चुनावी सीजन के बीच आजतक ने समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से बातचीत की. एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी में से उनका दुश्मन नंबर 1 कौन है, तो उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश बीजेपी को रोकने की है. वहीं 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तीन राज्यों में जीत का जश्न मना रही थी और उसे किसी पार्टी की परवाह नहीं है, इसीलिए वह किसी गठबंधन में नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है. देखिए आजतक के साथ अखिलेश और डिंपल यादव की Exclusive बातचीत.
In an exclusive interview to Aajtak, when asked about whether Rahul Gandhi or Narendra Modi, who is his enemy number one, Akhilesh Yadav said that his effort is to stop BJP. Polling for fifth phase of Lok Sabha election 2019 will be on May 6. Election results will come on May 23 Between the election season, Aaj Tak talked to Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav and his wife Dimple Yadav. Both slammed PM Narendra Modi. Watch video for details.