लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होगा. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे. इस बीच आजतक ने समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से खास बातचीत की. अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के कार्यकाल से लेकर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन पर बातचीत की. गठबंधन बनाने के समय को लेकर उन्होंने कहा कि मायावती जी और हम लोगों ने मिलकर गठबंधन के समय यह फैसला लिया था. 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान परिवार में हुई कलह को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जो हुआ बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था. इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साथ. देखें आजतक के साथ अखिलेश और डिंपल यादव का पूरा Exclusive बातचीत.
In an exclusive interview to Aajtak, Akhilesh Yadav and his wife Dimple Yadav slammed PM Narendra Modi and his government. He said his party was talking about issues and development in the previous election, the Bharatiya Janata Party was talking about Ramzan and Diwali. On being asked how caste and religion have taken a centre stage in the 2019 Lok Sabha elections, Akhilesh Yadav said that this is what he keeps thinking. Akhilesh Yadav spoked on various issues. Watch full interview.