लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. आजतक को दिए गए Exclusive इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन की मदद करने की बात कही थी. इसी पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि हर पार्टी अपना मजबूत उम्मीदवार चुनाव में उतारती है. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं हैं.
Akhilesh Yadav hit back Priyanka Gandhi on her statement over SP, BSP and RLD Mahagathbandhan in Uttar Pradesh. Earlier, In an Exclusive interview to Aajtak, Priyanka Gandhi has said that Congress had tried to help Akhilesh and Mayawati. Akhilesh Yadav also slammed Rahul Gandhi and said Congress and BJP are the two sides of the same coin. Watch video.