दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग छठे चरण में 12 मई को होगी. कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित खुद भी चुनाव लडेंगी. वह दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से चुनावी मैदान में होंगी. आजतक संवाददात कुमार विक्रांत ने शीला दीक्षित से खास बातचीत की. देखिए आजतक स्पेशल शो वोट का सवाल है.
Delhi will be polling on 12 May for 2019 Lok Sabha Elections in the sixth phase. Former Chief Minister of Delhi and senior Congress leader Sheila Dixit will be contesting election from North East seat. In this exclusive episode of vote ka sawal hai, she talked about Congress strategy to win this election and how the party is campaigning hard. Watch video.