लोकसभा चुनावों के साथ इस बार चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटिंग होनी है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ भारतीय हिस्सा लेंगे और 23 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी और 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. देखें एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के जो तारीखों के ऐलान किया है उसका वेलकम करता हूं. उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की संभावना जताई. देखें किसने क्या कहा.
The Election Commission announced on Sunday the dates of Lok Sabha elections. The general elections will begin on April 11 and polling would be held over seven phases through May 19, followed by counting of all votes on May 23. Assembly polls in Andhra Pradesh, Arunachal, Odisha and Sikkim will also be held simultaneously, the Election Commission (EC) said. In the first political reactions, listen what AIMIM chief Asaduddin Owaisi have to say on the election dates.