छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की और 11 में से 9 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया. जबकि कांग्रेस महज बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट ही जीत पाई. लेकिन इस चुनाव में एक दिलचस्प नजारा कोरबा लोकसभा सीट में देखने को मिला था. कोरबा में बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे सुबह से लीड बनाए हुए थे. समर्थकों को लगा कि ज्योतिनंद दुबे जीत रहे हैं. इसलिए उनके कार्यकर्ता मिठाई बांटने लगे थे. उन्हें फूल-मालाएं पहनाने लगे. लेकिन इस बीच कोरबा के पाली तानाखार और रामपुर की ईवीएम खुली और नतीजे आना चालू हुए. दोपहर के बाद पाली तानाखार और रामपुर से ज्योतिनंद दुबे पिछड़ ने लगे और शाम होते-होते यह साफ़ हो गया कि उनकी हार हुई. कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने कुछ हजार वोटों से जीत हासिल की. देखिए वीडियो.