चीन, नेपाल, भूटान और तिब्बत की सीमा से सटे सिक्किम में लोकसभा की एक सीट है, जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो जाती है. इस सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और सिक्किम संग्राम परिषद का वर्चस्व है. यहां से 1996 से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने लगातार लोकसभा चुनाव जीतती आ रही है. इससे पहले इस सीट पर सिक्किम संग्राम परिषद जीत दर्ज करती थी. देखिए पूरा वीडियो..
There are only one parliamentary seats in Sikkim state. The deposit of candidates of Congress and bharatiya janata party always forfeit in this seat. This is sikkim Democratic Front and Sikkim Sangram Parishad dominated seat. For more details, watch the full video...