लोकसभा चुनाव की फाइनल लड़ाई अभी बाकी है, लेकिन विपक्षी दलों के बीच तीसरे मोर्चे को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू मिशन गठबंधन पर लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की सूरत में विपक्षी दलों की सरकार के गठन को लेकर विपक्षी नेताओं ने अपने स्तर पर 'मिशन सरकार' पर काम करना शुरू कर दिया है. देखें ये रिपोर्ट.