तीन राज्यों में नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार को लेकर किसी किस्म का सस्पेंस नहीं रहा. मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देकर नई सरकार का रास्ता साफ कर दिया. कांग्रेस ने दोनों राज्यों में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. लेकिन अब असली पेच मुख्यमंत्री को लेकर फंसा है. मध्यप्रदेश-राजस्थान दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री को लेकर कड़ी टक्कर दिख रही है .खास तौर से राजस्थान में संघर्ष खुलकर हो रहा है. विधायक दल की बैठक के बाहर पायलट और गहलोत गुट एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
The picture is now completely clear about the formation of a new government in three states. There is no suspension for the Congress government in all three states. Mayawati cleared the way for the new government by supporting Congress. Congress has claimed to have a government in both states. But now the real picture is trapped with the Chief Minister. In Madhya Pradesh and Rajasthan, both the states are facing a tough fight for Chief Minister. In particular, the struggle in Rajasthan is seen open.