चुनाव आजतक में आज हम आपको महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ले चलेंगे. जहां चुनावी मुकाबला सबसे दिलचस्प है. औरंगाबाद ही वो जगह है जहां से ओवैसी की AIMIM को महाराष्ट्र की राजनीति में एंट्री मिली. औरंगाबाद के रास्ते ही ओवैसी महाराष्ट्र की सत्ता में अपने रास्ते तलाश रहे हैं. 37 लाख की आबादी वाले औरंगाबाद में 68 फीसदी हिंदू हैं, 21 फीसदी मुस्लिम. 2019 लोकसभा चुनाव में AIMIM के मुस्लिम वोटर और प्रकाश अंबेडकर के दलित वोट बैंक ने कमाल किया. लेकिन विधानसभा चुनाव में ये गठबंधन परवान नहीं चढ़ा. इसलिए ओवैसी की राह इतनी आसान नहीं होगी.