दिल्ली में MCD की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि एमसीडी में 10 साल तक बीजेपी ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और अब जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा एमसीडी चुनाव में हमारा मुकाबला बीजेपी से है और इस बार कांग्रेस पार्टी एमसीडी चुनाव जीतने जा रही.
आम आदमी पार्टी के बारे में अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार देखने के बाद जनता उनको अच्छी तरह से समझ गई है और फिर से उनके झूठे वादों में नहीं फंसेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में भ्रष्टाचार, गंदगी और बीमारी मुक्त एमसीडी देने जा रही हैं.