दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि एमसीडी चुनाव में जनता हमारी सरकार के काम को देखकर वोट देगी. आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली में एमसीडी चुनाव लड़ने जा रही है और इसके लिए पार्टी ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. वीडियो फिल्म समेत पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं और एमसीडी चुनाव के लिए वोट मांग रहे हैं.
एमसीडी में 10 साल से काबिज बीजेपी पर सिसोदिया का कहना है कि 10 सालों में बीजेपी ने एमसीडी में खूब भ्रष्टाचार किया है और वो कितने भी बड़े नेताओं को प्रचार में उतार दें, जनता इस बार उन्हें वोट नहीं देगी.