दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में तीनों एमसीडी में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि बीजेपी को 200 सीटों से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जनता को पीएम मोदी के विकास कार्यों और केंद्र सरकार की नीतियों पर पूरा भरोसा है.
एमसीडी चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बन रही है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगते दिख रहा है और रुझानों में AAP तीसरे नंबर पर दिख रही है.