दिल्ली एमसीडी के नतीजों के तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. तीनों ही एमसीडी में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. हार के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया है. शीला दीक्षित ने कहा कि हम चुनाव अच्छे नतीजों के लिए लड़े थे लेकिन जब तक आप खुद मजबूत नहीं होंगे तब तक आप एक अच्छी लड़ाई नहीं लड़ सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ कमियां रही हैं लेकिन हमें जनादेश को सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए.