आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हेमंत करकरे की शहादत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी(BJP) की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है. अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर क्या कोई अफसोस है, इस सवाल पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, 'ढांचा गिराने का अफसोस क्यों होगा, उस पर तो हम गर्व करते हैं. राम के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उन्हें हमने हटा दिया. इससे हमारे देश का स्वाभिमान जागा है और हम भव्य राम मंदिर मनाएंगे'. देखें ये रिपोर्ट.
In an exclusive interview with AajTak, Sadhvi Pragya said, Why would we regret the demolition of the Babri Masjid. We are, in fact, proud of it. There were some waste products of the Ram temple and we removed it. This has awakened the self respect of our country and we will construct a grand Ram temple. Watch this report for more details.