मोदी लहर में विपक्षी दलों के जो नेता चुनाव जीतने में कामयाब रहे उनमें से एक हैं नुसरत जहां. अभिनेता से नेता बनीं नुसरत जहां ने बशीरहाट सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं. आजतक ने नुसरत जहां से एक्सक्लूसिव बातचीत की. नुसरत ने अपने ऐक्टिंग करियर से लेकर संसद तक पहुंचने के सफर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता का दिल तो जीत लिया है, अब देश के लोगों का दिल जीतना है. सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर भी उन्होंने अपनी बात कही. देखें वीडियो.
Actress Nusrat Jahan was one of the celebrities who won in 2019 Lok Sabha Elections. She contested the election on TMC ticket from Basirhat seat and won despite the big Modi wave. In an exclusive conversation with Aajtak, she talked about his journey from being an actress to TMC leader. Nusrat slammed her trollers. Watch Exclusive video.