पीएम नरेंद्र मोदी आज बलिया में बिल्कुल बागी हो गए. मंच से खुलकर बोले और जनता को मोह लिया। बलिया के माल्देपुर मोड़ पर ग्राम हैबतपुर में विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी योजना भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने की है. हम इस पर काफी हद तक सफल भी रहे हैं. हमको अब तो रोकने का काम तेज हो गया है. अवसरवादी तथा महामिलावटी एक होकर विरोध में लगे हैं, लेकिन मुझे तो जनता का सहयोग है. मैं इनके प्रयास को बेकार कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday addressed a rally in Ballia of Uttar Pradesh and attacked Opposition for hurling abuses at him. He said they are doing all these things because they are afraid of their defeat. People will give befitting reply to abuses hurled at me by mahamilavati parties through their votes, said PM Modi.