नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कल एक एतिहासिक बिल पास हुआ है. सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाकर सबके साथ सबके विकास पर आगे बढ़ाने का काम किया. हमारी सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में काम किया है. मोदी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ-साथ सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण देने का काम किया. मोदी बोले कि आरक्षण पर गुमराह किया जा रहा है. कल देर रात लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है. सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर, सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है.
There are misconceptions being spread about the quota bill. However, I expect it will be passed in Rajya Sabha too, It was extended by a day for this quota bill only, says Prime Minister Narendra Modi. Passage of bill that provides for 10 per cent quota for the poor sections in general category is a strong answer by Parliament to those spreading lies on the move, Prime Minister Narendra Modi in Maharashtra.