दिल्ली में AAP से गठबंधन नहीं होने के बाद कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको के मुताबिक गठबंधन को लेकर AAP की शर्ते काफी अव्यावहारिक थी जिसे मानना कांग्रेस के लिए संभव नहीं था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. AAP के सांसद संजय सिंह के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए उनकी पार्टी सक्षम है. वो हरियाणा, पंजाब और गोवा में BJP को हराने के लिए मजबूत गठबंधन तैयार करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई.
After being not alliance with AAP in Delhi, Congress has decided to contest the elections alone. According to PC Chacko, in charge of Delhi Congress, the condition of the AAP on the alliance was quite unpalatable, which was not possible for the Congress to believe. The Aam Aadmi Party has held the Congress responsible for not being a coalition in Delhi. According to AAP MP Sanjay Singh, his party is able to defeat BJP in Delhi. He wanted to create a strong alliance to defeat the BJP in Haryana, Punjab and Goa but the Congress was not prepared for it.