कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चार दिवसीय दौर पर आज आदमी की तरह सामान्य विमान से लखनऊ पहुंचीं. लखनऊ में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय ने बताया कि प्रियंका गांधी रविवार को पार्टी के सभी प्रत्याशियों और मौजूदा विधायकों के साथ बैठक करेंगी और उनसे चुनाव में जुटने का आवाह्न करेंगी. वह लखनऊ में प्रियंका टीईटी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद सोमवार से उनकी गंगा यात्रा शुरू होगी. प्रयागराज से वाराणसी तक प्रियंका स्टीमर के जरिए यात्रा करेंगी.
Congress General Secretary for UP-East Priyanka Gandhi Vadra arrives at party office in Lucknow ahead of her boatride from Prayagraj to Varanasi. Gandhi flight arrived at 10.20 a.m. and she reached Nehru Bhawan, state headquarters on Mall Avenue, in another half an hour. Several delegations who have been protesting against the Yogi Adityanath BJP government administration here were likely to meet her, party leaders said.