उत्तर प्रदेश के दौरे पर अमेठी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बूथ कार्यकर्ताओं से मिलीं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बस चुनाव लड़ने के लिए अमेठी आते हैं और 4 घंटे में चले जाते हैं. अमेठी हमारा घर और परिवार है. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि इस बार उन्हें पूरे देश में प्रचार के लिए जाना है, इसलिए वो अमेठी में ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगी. राहुल के गढ़ अमेठी में क्या है प्रियंका गांधी का गेम प्लान. देखिए मौसमी और अभिषेक के साथ अमेठी से चुनावी चर्चा.