बीजेपी में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम को लेकर मैराथन मंथन चल रहा है. दिन-रात बैठकें होने के बाद बताया जा रहा है कि 250 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. आज बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जा कर सकती है. यूपी में बड़ा उलटफेर दिखने को मिल सकता है, साथ ही बिहार के सभी उम्मीदवारों के नाम इस सूची में घोषित किए जा सकते हैं. देखें ये वीडियो.
The Bharatiya Janata Party(BJP) has finalised the names of 250 candidates for the upcoming Lok Sabha elections. The announcement of the list is expected today. According to sources, the list includes the names of candidates for Uttar Pradesh, Bihar among other states. Watch this video for more details.