हम बात कर रहे हैं सिंधिया परिवार के बारे में. इस परिवार के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में खासे सक्रिय हैं. गुना से सांसद हैं और सबसे बड़ी बात अगर राज्य में कांग्रेस के अच्छे दिन आते हैं तो मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होंगे. वहीं इस राजपरिवार की बेटी राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ भी हैं और इसी वजह से राजस्थान-मध्यप्रदेश की राजनीति में भी बुआ-भतीजा वाला जुमला उछलता है. इस परिवार का इतिहास अठारहवीं शताब्दी से शुरू होता है जब अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए छत्रपति शिवाजी ने मराठा शक्ति को संगठित किया. एक समय में मराठा सरदार काफी शक्तिशाली थे और बंगाल से गुजरात तक कर वसूलते थे. लेकिन जल्द ही इनमें फूट पड़ गई. वास्तविक सत्ता छत्रपति राजा के पास नहीं, बल्कि मंत्री पेशवाओं के हाथ में आ चुकी थी. भोंसले, गायकवाड़, होल्कर और सिंधिया परिवार ने अपनी अपनी सत्ता स्थापित कर ली थी. देखिए वीडियो.
In this video we are talking about Scindia family. The Scindia family is a Hindu Maratha clan from Maharashtra that included rulers of the Gwalior State which was part of the Maratha Confederacy in the 18th and 19th centuries. In present times, the Scindia family is a most powerful political faimly of our country.