राजस्थान में विधानसभा चुनाव चल रहा है. राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. 1998 से लेकर 2013 तक हर पांच साल में राज्य की सत्ता कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के हाथ में रही है. इस बार बीजेपी 1993 की ही तरह बैक टू बैक सत्ता में वापसी चाहती है, लेकिन कांग्रेस ने उसे रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. आज हम बात कर रहे हैं राज्य की उन तीन सीटों के बारे में, जिसकी जीत तय करती है कि राज्य की सत्ता किसके हाथ में रहेगी.