राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक सीट इस समय पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस ने इस सीट पर 20 साल बाद किसी हिंदू प्रत्याशी को उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने रणनीति बदलते हुए यूनूस खान को पायलट के सामने उतारा है. बीजेपी ने सोमवार को जारी प्रत्याशियों की अपनी अंतिम सूची में यूनुस खान का नाम टोंक सीट से शामिल किया. टोंक विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल है. यहां पर 40 हजार से ज्यादा मुस्लिम हैं. 30 हजार के करीब गुर्जर, 35 हजार अनुसूचित जाति और 15 हजार माली जाति के मतदाता हैं. कांग्रेस हमेशा से ही यहां पर मुस्लिम समुदाय से आए नेता को ही टिकट देती है और बीजेपी आरएसएस से आए नेता को.
“ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”
Tonk seat in the Rajasthan assembly elections is currently the topic of discussion in the entire state. The Congress has fielded a Hindu candidate after 20 years in this constituency, while the BJP has changed the tactics and has brought the Yunus Khan to fight with pilot. In the final list of candidates released on Monday, BJP named Yunus Khan from Tonk seat. Tonk assembly constituency is dominated by Muslims. There are over 40 thousand Muslims, nearly 30 thousand Gurjar, 35 thousand Scheduled Castes and 15 thousand Mali caste voters.