राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम के रुझान सभी 199 सीटों पर आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस की बढ़त को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री का मामला आपके सामने नहीं कहूंगा और यह राहुल गांधी की मेहनत है. साथ ही गहलोत आश्वस्त हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राज्य में बहुमत मिलेगा इसके बावजूद हम कहेंगे कि अगर निर्दलीय हमारे साथ आएं तो स्वागत है और बहुमत होने पर भी गैर बीजेपी दलों का स्वागत किया जाएगा. बीजेपी ने बिना मुद्दे के चुनाव लड़ा और राजस्थान में कांग्रेस को जनादेश मिला. देखें- ये पूरा वीडियो.
Rajasthan former chief minister Ashok Gehlot holds a press conference and slams Prime Minister Narendra Modi. He says that the Modi government has failed. Their schemes -- the Smart city scheme, Make in India all have failed. The demonetisation was a scam. BSP, SP will soon join us as they are also against BJP. Gehlot says Rahul Gandhi performance after becoming president is really good. He is taking the legacy of Sonia Gandhi forward. See his performance in Gujarat, it's really good. He aslo said that we will get clear majority, still, we would want independent candidates & parties other than BJP to support us if they want.