उत्तर प्रदेश के महोबा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने आजतक से कहा कि उनके चुनाव लड़ने पर फैसला हो चुका है, जल्दी ही सबको पता चल जाएगा. बता दें कि प्रियंका गांधी के कंधों पर कांग्रेस ने पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौंपी हैं. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद से ही प्रियंका अपनी पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार में लगी हुईं हैं. कांग्रेस ने उनके चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक सस्पेंस बना कर रखा है.
Priyanka Gandhi talked with AajTak about fighting the elections. During a election rally in Mahoba, Uttar Pradesh, she said that decision has been taken about her candidature and very soon everyone will be informed. Priyanka Gandhi Vadra is campaigning harder for her party as she have been given the responsibility of the eastern Uttar Pradesh for the lok sabha election 2019.