रामपुर में आजम खान और जयाप्रदा के बीच सीधा मुक़ाबला है. इस बार रामपुर में नौ बनाम दो का मुक़ाबला है, मतलब जहां आज़म खान रामपुर से 9 बार विधायक रह चुकेे हैं वहीं जया प्रदा दो बार सांसद रही है. आजतक संवाददाता संजय शर्मा ने रामपुर की जनता से की बात, जानेें यहां का चुनावी मिजाज़. देखिए संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.