अमेठी में स्मृति इरानी प्रचार कर रही हैं लेकिन आज उनका मानवीय चेहरा दिखा. चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी के एक गांव में खेत में अचानक आग लग गई तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुझाने पहुंच गई. इस दौरान स्मृति ने नल चलाकर पानी भरा और आग बुझाने में लोगों के साथ साथ फायर ब्रिगेड की मदद की. इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर स्मृति ने अफसरों की क्लास भी ली.
Smriti Irani is campaigning in Amethi, but today her human face came into light. During her election campaign, a sudden fire broke out in the farm in a village of Amethi, then Union Minister Smriti Irani reached to extinguish. During this time, Smriti helped the fire brigade. Not only this, when the fire brigade arrived late, the Smriti Irani also scolded the fire officers.