देश में चुनावी सरगर्मी जारी है. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था. सो शायरी के शायराना अंदाज में देखिए आज देश की जनता किन मुद्दों पर वोट करना चाहती है. पब्लिक सब जानती है और वो सिर्फ काम पर वोट देगी. देखें वीडियो.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर The election season is on. Polling for the second phase of 2019 Lok Sabha Election will held on 18 April. All the political parties have robust their election campaign to win the battle 2019. Voters have decided to vote on real issues. Watch this episode of So Shayari is based on the issues on which voters will vote.