लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर के मतदान में उत्तर प्रदेश के चंदौली में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ. मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में पत्थरबाजी हुई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की महिला विधायक साधना सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी. विधायक साधना सिंह ने कानून अपने हाथ में लिया, झड़प में पुलिस से हाथापाई भी की. देखिए वीडियो.
In the final phase of Lok Sabha elections, clash broke out between the supporters of Samajwadi Party and Bharatiya Janata Party. The violence broke out in Chandauli of Uttar Pradesh, where MLA Sadhna Singh of Din Dayal Upadhyay junction took law in her hands. Watch video to know more about this story.