यूं तो शादी से पहले कार्ड छपवाना कोई नई बात नहीं, लेकिन जब उस कार्ड में किसी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई हो तो मामला खास हो जाता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसा ही एक शादी का कार्ड छपा है जिसमे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई है. भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कमलेश ने अपनी बहन की शादी के लिए जो कार्ड छपवाये हैं, उसमें बीजेपी को वोट देने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गयी है.