उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा, गठबंधन और प्रसपा समेत कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने अन्नू टंडन, बीजेपी ने सांसद साक्षी महाराज और सपा-बासपा गठबंधन ने अरुण शंकर शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं प्रसपा से सतीश कुमार शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे मुकाबले को गठबंधन ने दिलचस्प बना दिया है. लेकिन साक्षी महाराज को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. आजतक से खास बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा वो पहले के मुकाबले ज्यादा वोटों में जीतेंगे. इस बार गठबंधन, कांग्रेस की जमानत रद्द होने वाली है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर BJP sitting MP from Unnao Sakshi Maharaj is contesting election second time from the same seat. Sakshi Maharaj is confident of winning this election also. He said he will win by more votes than compared to 2014 Lok Sabha Elections. Today, polling is being held in 72 Lok Sabha constituencies across nine states, mostly in the Hindi heartland. BJP will defend 45 of the seats it won in the 2014 Lok Sabha battle. Watch Sakshi Maharaj exclusive.