पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने कठोर कदम उठाया. आयोग ने पश्चिम बंगाल की 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को खंडित किए जाने पर सख्त नाराजगी जताई है. आयोग ने राज्य के प्रधान सचिव और गृह सचिव की छुट्टी कर दी है. देखें वीडियो.
The Election Commission has taken strong steps against the violence in West Bengal. The EC has curtailed the campaign timing in nine Lok Sabha constituencies of West Bengal by 20 hours. The elction body also relieved ADG CID Rajiv Kumar and asked him to report to Ministry of Home Affairs by 10 am tomorrow. Watch video for more updates.