भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी को जिम्मा सौंपा है. मनोज तिवारी नेता हैं, अभिनेता हैं और गायक भी हैं. 2014 में बीजेपी से सांसद चुने गए भोजपुरी गायक व कलाकार मनोज तिवारी का मुकाबला ख़ुद को भोजपुरी, साहित्यकार और लेखक बताने वाले आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडेय से हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के लड़ाई में कूदने और कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित के आने बाद ये सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. वोट का सवाल है में श्वेता झा के साथ खास बातचीत में दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस चुनावी दंगल के लिए अपना विजय प्लान बताया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर Bharatiya Janata Party has fielded Manoj Tiwari from North East Delhi for the Lok Sabha election 2019. Manoj Tiwari is a leader, actor and a singer as well. Bhojpuri singer and artist Manoj Tiwari, who was elected MP from BJP in 2014, will be contesting against Dilip Pandey from Aam Aadmi Party. North East Delhi seat has become a high profile seat after Sheila Dikshit from Congress jumped into the electoral battle. Today in Vote Ka Sawal Hai, Manoj Tiwari discussed his victory plan for Delhi with Shweta Jha.