बीते 20 साल से शिवसेना का गढ़ रहे औरंगाबाद की जंग इस बार दिलचस्प है. एक तरफ हैं लगातार चार बार के शिवसेना के सांसद चंद्रकांत खैरे तो दूसरी तरफ हैं औरंगाबाद सेंट्रल से ओवैसी के विधायक इम्तियाज जलील. शिवसेना से जंग में ओवैसी अकेले नहीं हैं, उन्होंने प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन किया है. औऱंगाबाद ऐतिहासिक शहर है और इस बार यहां की चुनावी जंग भी जबरदस्त है. इसी चुनावी जंग का जायजा लेने आजतक की टीम पहुंच चुकी है औरंगाबाद के लोगों के बीच तो आइए देखते हैं कि क्या है यहां के लोगों के चुनावी मुद्दे.
From last 20 years Aurangabad has been a stronghold of Shiv Sena, but this time the electoral battle for the Lok Sabha election in Aurangabad is going to be very interesting. On one hand the four times MP from Shiv Sena Chandrakant Khair is contesting the election and on the other hand the MLA of Asaduddin Owaisi, Imtiyaz Jaleel will contest the election. To know the mood of the voters of Aurangabad, the team of Aaj Tak has reached there. Watch video.